द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन के बीच पटना में बिहार सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) आज अपना नया पोस्टर लॉन्च कर रही है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी कार्यालय पहुंच चुके है. खुद तेजस्वी यादव पोस्टर को लगा रहे हैं. इस पोस्टर में सरकार के खिलाफ स्लोगन और श्रमिक मजदूरों को लेकर बातें लिखी गयीं हैं.
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का दो ही काम है. पहला है कि पीठ में छूरा घोपों और दूसरे के कंधे पर रखकर बंदूक चलाओं है. सीएम जनता की चिंता नहीं कर रहे हैं. वह सिर्फ वोट बैंक और अपनी चिंता कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान लोग परेशान है. भूख से मर रहे हैं. इससे सरकार को कोई लेना देना नहीं है. जो प्रवासी मजदूर बिहार आए है इससे सरकार खतरा बता रही है.
इस पोस्टर के जरिये तेजस्वी ने नीतीश सरकार से कई सवाल पूछे हैं. तेजस्वी ने पूछा है – नीतीश कुमार बताएं? बिहारी श्रमिक गुंडे क्यों दिखे? उन्हें बिहारी श्रमवीर अपराधी क्यों लगे? उन्होंने मजदूर भाइयों को लुटेरा क्यों कहा? श्रमिकों को रोजगार देने से इंकार क्यों किया ? बेरोजगारों का अपमान क्यों किया ?