BIHAR: बिहार में शुक्रवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया है. भागलपुर, गया आरा,मुंगेर जैसे शहरों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. वही राजधानी पटना, गया और मुजफ्फरपुर जैसे कुछ शहरों में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में हल्की गिरावट लाकर लोगों को थोड़ी राहत दी है.
आपको बता दे शुक्रवार को भागलपुर में पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे और डीजल में 24 पैसे प्रति लीटर का बढ़ोतरी हुआ है. वही गया में भी पेट्रोल और डीजल 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया हैं . इसके अलावा बेगूसराय, आरा, खगड़िया, मधेपुरा, मुंगेर, सासाराम, समस्तीपुर समेत कई जिलों में भी तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.वहीं, राजधानी पटना में पेट्रोल और डीजल 5 पैसे प्रति लिटर सस्ता हो गयाहैं . मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को 21 पैसे प्रति लीटर की गिरावट हुई. इसके अलावा बक्सर, मोतिहारी, गोपालगंज, कटिहार, सहरसा, छपरा, सीवान और हाजीपुर में भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं.
पटना से मिताली की रिपोर्ट