Bihar Petrol Diesel Price : बिहार के कई में जिलों पेट्रोल और डीजल के दाम कभी बढ़ते दिखाई देता हैं तो कभी दाम में गिरावट देखने को मिलता हैं। दरअसल मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। पटना, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, बेगूसराय समेत राज्य के अधिकतर शहरों में तेल के दाम स्थिर हैं। वहीं गया और मुजफ्फरपुर में तेल की कीमतों में हलकी बढ़ोतरी देखने मिला है।
इन शेहरों में स्थिर रहेगी पेट्रोल-डीजल के दाम
बता दे ,मंगलवार को राजधानी पटना के अलावा भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, अरवल, बांका, बेगूसराय, दरभंगा, मोतिहारी, जहानाबाद, जमुई, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, सहरसा, समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौली और हाजीपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।इसके अलावा बेतिया, सीवान, छपरा, गोपालगंज और औरंगाबाद में भी पेट्रोल-डीजल के रेट में हल्का इजाफा देखने को मिला। वहीं, बक्सर, मधेपुरा, बिहारशरीफ, नवादा और सासाराम में तेल के दाम में हल्की गिरावट आई है। हालांकि, गया में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया तो वहीं मुजफ्फरपुर में भी पेट्रोल के भाव 4 पैसे और डीजल के 3 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए।
-पटना से मिताली की रिपोर्ट