द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. इसी बीच पटना के बोरिंग रोड स्थित इंद्रपुरी इलाके से एक खबर सामने आई है. युवक ऋषिकांत पिता श्रीकांत उम्र 27 साल रविवार से लापता बताए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि ऋषिकांत ग्रीन टी-शर्ट और ब्लैक क्लर का जींस पहने हुए है. लेकिन ऋषिकांत इंद्रपुरी रोड नंबर-5 इलाके से गायब बताए जा रहे हैं. ऋषिकांत रविवार की सुबह साढ़े 10.30 बजे से घर वापस नहीं लौटे हैं. घर वाले उनका रिपोर्ट पाटलिपुत्र थाना में मामला दर्ज कराया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. अगर किसी को भी ऋषिकांत के बारे में पता चले तो आप इस नंबर 9835642704, 9431019321 पर संपर्क कर सकते हैं.

