पटना : बिहार में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता चला जा रहा है. गंगा की नदियां उफान पर है.उफान इतना जयादा है कि पटना के एनआईटी घाट के सड़क पर पानी आ चुका है जिससे केंद्रीय जल संसाधन विभाग के अधिकारी वहां पर मौजूद है और पूरी तरीके से मॉनिटरिंग की जा रही है.
हमारी द एचडी न्यूज की टीम वहां पहुंची और पूरा कवरेज किया. कवरेज के दौरान रिपोर्टर संजय कुमार ने अभियंता प्रमुख जल संसाधन विभाग से बातचीत किया. बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा का जलस्तर इलाहाबाद से ही बढ़ना शुरू हुआ. इसके लिए केंद्रीय जल आयोग की नजर बनी हुई है. जल आयोग के अधिकारी ने कहा कि पूरी हमारी नजर है और पूरी तरीके से अलर्ट है.
आगे उन्होंने कहा कि हर 2 घंटे पर 1 मिलीलीटर पानी बढ़ रहा है जिससे काफी समस्याएं हो सकती है लेकिन जल संसाधन विभाग पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है. प्रशासन की बात करें तो प्रशासन भी पूरी तरीके से अलर्ट है. खासतौर पर पटना की कई ऐसी गंगा की नदियां उफान पर चाहे वह फतवा के इलाके की बात करें या दानापुर इलाके के यहां तक कि पटना की एनआईटी घाट पर भी गंगा की नदियां उफान पर है. इतना पानी भर चुका है कि गंगा के एनआईटी घाट के सड़क पर पानी आ चुका है जिससे केंद्रीय जल संसाधन विभाग के अधिकारी वहां पर मौजूद है पूरी तरीके से मॉनिटरिंग की जा रही है. वहां पर बोरे में बालू भरकर पहले से ही रख दिया गया है.
पटना के गंगा के किनारे इस तरीके की तस्वीर आपको देखने के लिए मिलेगा क्योंकि जो लोग गंगा के किनारे रहने वाले झुग्गी झोपड़ी में है , उन्हें पूरी तरीके से जल संसाधन अधिकारी के द्वारा और पुलिस प्रशासन और पटना के डीएम के द्वारा अलर्ट कर दिया गया. उन्हें ऊंचे स्थानों पर भेजने की पूरी तरीके से कवायद शुरू कर दी गई है.
पटना के कई ऐसे घाटों पर तस्वीर देखने को मिलेगी जहां बोरे से भरा हुआ बालू देखने को मिलेगा क्योंकि यह बांध बांधने की काम में आते हैं घाट की बात कर ले तो चाहे वो दानापुर घाट गांधी, एनआईटी घाट, काली घाट, कलेक्ट्रेट घाट पटना की कई ऐसे घाटों पर पूरी तरीके से अलर्ट पर रखा गया क्योंकि हर 2 घंटे पर पानी का जलस्तर बढ़ रहा है जिससे जल अधिकारी वहां पर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सड़क पर पानी ना आए, पटना की सड़कों पर पानी ना आए इसके लिए पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी गई है.
संजय कुमार की रिपोर्ट