द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जन जन पार्टी (RJJP) की ओर से बेगूसराय के बछवाड़ा विधानसभा सीट पर पार्टी की उम्मीदवार राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार की पत्नी लिपि उम्मीदवार होंगी. वे 16 अक्टूबर को नॉमिनेशन करेंगे. ये जानकारी खुद आशुतोष कुमार ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी और कहा कि हमने तो बिहार की 12 करोड़ जनता की सेवा के लिए आजीवन चुनाव नहीं लड़ने का प्रण लिया था.
मगर सत्ता के दुरुपयोग से जिस तरह हमारे अतरी विस के उम्मीदवार का नामांकन रदद् कराया गया, ब्रह्मपुर में सिंबल मिलने के बाद एक का नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में कर दिया गया और कई उम्मीदवारों को धमकी भी दी जा रही. इस स्थिति में हमें लगा कि पर्दे के पीछे से लड़ाई लड़ना सम्भव नहीं है. इसलिए हमने अपनी धर्मपत्नी लिपि जी को सर्वसम्मति से बछवाड़ा विस से राजजपा का उम्मीदवार बनाया है.
उन्होंने कहा कि इस बार लड़ाई बिहार की अस्मिता और सम्मान बचाने की है. हमारे अस्तित्व को बचाने की है, इसलिए सम्पूर्ण मगध से मिथिला का गठबंधन हो चुका है. मगध की बहू अब मिथिला की भूमि पर बिहार के अस्तित्व को बचाने के लिए वोट मांगेगी. उन्होंने कहा कि हम लड़ाई में कमजोर नहीं पड़े हैं. आज जो सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं, उन्हें हम खुली चनौती देते हुए आगाह कर रहे हैं कि रोक सको तो रोक लो.
बछवाड़ा विधानसभा सीट से 16 अक्टूबर को मेरी पत्नी लिपि जी अपना नामांकन पूरे दमखम के साथ भरने जा रही हैं, जहां हम खुद भी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वे आजीवन चुनाव तो नहीं लड़ेंगे. मगर जनता की सेवा करते रहेंगे.