रांची : झारखंड राज्य की सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भी कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण लगाया गया. सुरक्षाकर्मी बैजू प्रसाद को पहला टीका लगाया गया. दूसरा टीका रिम्स के निर्देशक कामेश्वर प्रसाद ने लगवाया. बता दें कि यह राजधानी रांची का तीसरा टीकाकरण केंद्र है जहां आज 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा.
टीका लगवाने के बाद रिम्स के निर्देशक कामेश्वर प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह टीका सबको लगवाना चाहिए. इसमें डरने की कोई बात नहीं है. इस मौके पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन बीवी प्रसाद भी मौजूद थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट