PATNA : BPSC में धांधली को लेकर पिछले कुछ दिनों में अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन देखने के लिए मिला. BPSC कार्यालय के समक्ष अभ्यर्थियों ने खूब हंगामा किया और जब यहां से बात नहीं बनी तो फिर मुख्यमंत्री के आवास का भी घेराव करने के लिए पहुंच गए. हालांकि, पुलिस प्रशासन इस दौरान सजग दिखा और अभ्यर्थियों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया.
वहीं, अब BPSC में धांधली का मामला राजनीतिक रूप ले रहा है. दरअसल, बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी भड़क गए हैं. उन्होंने अभ्यर्थियों की मांग को जायज बताते हुए सरकार पर जोरदार हमला बोल दिया है. एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, बीपीएससी के अधिकारी धांधली करके छात्रों के कैरियर को खत्म करना चाहते हैं. सरकारी नौकरी में फर्जीवाड़ा करके नीतीश कुमार अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.
साथ ही कहा कि, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. यह भी कहा कि, बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसने लालू जी और नीतीश जी को नेता बनाने का काम किया है, आजकल के युवाओं को भी सही जानकारी मिलनी चाहिए। बता दें कि, इस दौरान सम्राट चौधरी ने अन्य मुद्दों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट