GIRIDIH: गिरिडीह जिले के विकास में यदि दो नम्बर का सामान प्रयोग किया जाएगा तो भला विकास कैसे होगा। जिला प्रशासन को इसकी गड़बड़ी की जांच की सख्त जरूरत है। जिससे न सिर्फ विकास में उपयुक्त मैटेरियल का इस्तमाल हो बल्कि बिचौलियों पर भी नकेल कंसी जाए।
देवरी प्रखण्ड में आने वाले भेलवाघाटी गाँव मे पुल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे बहुत ही घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों की सूत्रों की मुताबिक बताया जा रहा है। गिट्टी दो नंबर का उपयोग किया जा रहा है। बालू भी घटिया किस्म का है ग्रामीणों जब मना करने जाते है तो उनको धमका कर भगा दिया जाता है और बताया गया कितनी बार भी निजी अधिकारी व इंजीनियर को सूचना दिया गया लेकिन कोई संज्ञान नही लिया इससे साफ प्रतित होता है ठीकेदार व इंजीनियर की मिली भगत से होता है।
यदि जल्द ही ऐसे मिलावटी खोरों पर लगाम नहीं कंसी जाएगी। इनका दो नम्बर का धंधा चलता रहेगा। इससे सरकार के राजस्व का नुकसान तो होगा ही निर्माण भी पक्के तरीके से नहीं हो पाएगा। इसलिए जरूरी है कि ऐसी अनियमितता पर लगाम लगाई जाए।
गिरिडीह देवरी से मनोज लाल बर्नवाल की रिपोर्ट