द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एक गैंडा की मौत हो गई है. गैंडा की मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है. घटना वाल्मीकि नगर रेंज के भेड़ियारी जंगल की है. वन विभाग की टीम यह पता गाने में जुटी है कि आखिर गैंडा की मौत कैसे हुई है.
बताया जाता है कि चमैनिया पुल के समीप एक गैंडा की मौत की खबर मिली जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल कर रही है. गैंडा के मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. जंगल के समीप गन्ना के खेत से गैंडा के शव को वन विभाग ने बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व प्रमंडल दो के डीएफओ गौरव झा ने बताया कि वाल्मीकिनगर इलाके में एक गैंडा की मौत की सूचना मिली. जिसके बाद वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई है. गैंडा का पोस्टमार्टम कराया जाएगा साथ ही अन्य पहलुओं पर भी जांच हो रही है. उन्होंने बताया कि हम जल्द ही गैंडा की मौत के कारणों का खुलासा कर लेंगे.