द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड-बिहार बॉर्डर क्षेत्र स्थित धनगाय गांव में सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर शनिवार की देर रात हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 10 लाख रुपए के एक इनामी नक्सली को ढेर कर दिया. वहीं, इस मुठभेड़ में दो और ग्रामीणों की मौत हो गई. मुठभेड़ की पुष्टि चतरा एएसपी निगम प्रसाद ने की.
एनकाउंटर में झारखंड-बिहार पुलिस के साथ ही एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. मारे गए नक्सली के पास से हथियार भी बरामद किया गया. सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली सब जोनल कमांडर आलोक यादव उर्फ संतोष यादव उर्फ रवि जी धनगाय में आया हुआ है.
सर्च ऑपरेशन के लिए निकली पुलिस टीम पर की फायरिंग
सूचना पर सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चलाते हुए गांव में पहुंचे. तभी नक्सलियों की नजर जवानों पर पड़ी और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की और आलोक यादव को मार गिराया. आलोक को गोली लगते ही उसके साथ बाकी मौजूद उसके साथी अंधेरे का फायदा उठा मौके से भाग निकले. मारा गया आलोक यादव चतरा के सदर थाना क्षेत्र स्थित सिकिद गांव का रहने वाला था.
गौरी रानी की रिपोर्ट