पप्पू कुमार पूर्वे
प्रधान सचिव,आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार की अध्यक्षता में बुधवार को विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में मधुबनी जिलाधिकारी, डाॅ० निलेश रामचन्द्र देवरे, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, अवधेश राम, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, अजय कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग, मधुबनी, बुद्धप्रकाश समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्य के बाहर से आये हुए लोगों को प्रवासी मजदूर निष्क्रमण सहायता राशि प्रदान करने हेतु आपदा संपूर्ति पोर्टल पर नाम, आधार संख्या एवं खाता संख्या का विवरणी अपलोड किया गया था, ताकि उन्हें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सहायता राशि का भुगतान डी०बी०टी० के माध्यम से किया जा सकें, लेकिन कई जिलों में अपलोडेड नाम बाहर से आने वालों की संख्या से अधिक अपलोड दिखें। जिसे सुधार करने एवं कई लोगों के बैंक खाता संख्या गलत होने के कारण भी पोर्टल पर अस्वीकृत हो गया था। इसमें भी एक सप्ताह के अंदर खाता संख्या एवं अन्य विवरणी सुधार कर अपडेट करने का निदेश दिया गया.