।
मधुबनी जिला के जयनगर अनुमण्डल कार्यालय में एसडीएम शंकर शरण ओमी की अध्यक्षता में कोरोना संकट से निपटने को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जयनगर के अनुमण्डल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करें, घर पर रहे, सतर्क रहें और सुरक्षित रहें। बेवजह घर से नही निकले, जरूरत कार्य से अगर घर से बाहर निकले है तो फेस मास्क पहनकर ही निकले, कोई भी खाद्य सामग्री खरीदते या बेचते समय सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखें।
साथ ही उन्होंने ने कहा कि जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में प्रतिदिन कोरोना जाँच हेतु रैपिड एंटीजन टेस्ट की जा रही हैं जहाँ 25-30 व्यक्तियो की जॉच कर कुछ घंटों में रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाती है। जिन व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हो तो वो अपनी जॉच करा सकते हैं। बता दे की अनुमण्डल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया और वहाँ जाँच कराने आये हुए व्यक्तियों से पूछताछ की गई ।