JHARKHAND : झारखंड डीजीपी अजय कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। यह समीक्षा बैठक झारखंड पुलिस मुख्यालय में की गई। वहीं बैठक में लंबे समय से केस की लंबित कांड, अवैध खनन से जुड़े हुए मामले और नया हाईकोर्ट से जूस सुरक्षा जुड़े कुल तीन एजेंडा शामिल रहे। इस बैठक में झारखण्ड के 24 जिलों के एसपी डीआईजी एवं अन्हा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि झारखंड पुलिस की ओर से सभी लंबित कांडों का निष्पादन किया जा चुका है। वहीं ऐसे कांड जिन का निष्पादन अब तक नहीं हो पाया है और किसी कानूनी अड़चन के कारण वह मामले फंसे हुए हैं । उनके निष्पादन के लिए डीजीपी की ओर से निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नक्सल, हत्या, साइबर अपराध, मानव तस्करी, पोक्सो एक्ट, वाहन चोरी, एनडीपीएस एक्ट एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कांडों के निष्पादन में तेजी लाने पर जोर दिया।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट