PATNA – पटना पुलिस ने आईबी की सूचना पर पटना के फुलवारी शरीफ से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और एक समुदाय विशेष के लोगों को आतंकी प्रशिक्षण देने वाले पी एफ आई पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और एसडीपीआई सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के सदस्य महमूद जलालुद्दीन और पटना के गांधी मैदान ब्लास्ट कांड के आरोपी के सगे भाई अतहर परवेज को गिरफ्तार किया गया है ।
सूत्रों की माने फुलवारी शरीफ में आतंकी पाठशाला चलाई जा रही थी मार्शल आर्ट व शारीरिक शिक्षा के नाम पर देश के विरोधी अस्त्र शस्त्र चलाने की लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही थी। दिल्ली आईबी के इनपुट पर फुलवारी शरीफ की पुलिस टीम ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाले प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन सिमी के पूर्व सदस्य परवेज और झारखंड पुलिस से रिटायर्ड दरोगा मोहम्मद जलालुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है।
यह दोनों आरोपी फिलहाल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के सक्रिय सदस्य हैं। आपको बता दें इनके पास से पीएफ का झंडा, पंपलेट ,बुकलेट वर्ड गुप्त दस्तावेज के साथ ही 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का मुहिम चलाने से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। फुलवारी के गुलिस्तान मोहल्ला में अतहर परवेज रह रहा था और रिटायर्ड दरोगा मोहम्मद जलालुद्दीन अमर पैलेस नया टोला में 16000 में किराए का फ्लैट लेकर पीएफआई व एसडीपीआई का कार्यालय खोल रखा था। यहीं से देस विरोधी ट्रेनिंग संचालित कर रहे थे और मोहम्मद जलालुद्दीन को भी इसकी पूरी जानकारी थी एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि उनके खिलाफ कई पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद ही यह गिरफ्तारी हुई है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट