द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में रिटायर्ड डीएसपी ने खुद को गोली मार ली है. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड डीएसपी ने खुद के ही लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. घटना के बाद से हड़कंप मच गया है. घटना के कारणों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने डिप्रेशन के कारण ऐसा किया होगा, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है.
जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला के फेज टू में मंगलवार की सुबह यह घटना हुई जिसमें रिटायर्ड डीएसपी के चंद्र ने खुद को अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली है. घटना राजधानी के बेउर थाना क्षेत्र के मित्र मंडली कॉलोनी की है.
इधर, घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल भी मिली है. गोली लगने के तुरंत बाद ही उनकी मौत हो गई. स्थानीय पुलिस को जब इस घटना की जानकारी हुई तब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.