PATNA: पटना के फुलवारी शरीफ से अगलगी की खबर आ रही है। फुलवारी के इसोपुर में दोपहर बिजली के शॉट सर्किट से जहाजी कोठी में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में घर को अपने कब्जे में कर लिया। देखते ही देखते आग की लपेट तेज हो गई। आग से अफरा तफरी मच गई।
अगलगी की सूचना मौके पर पुलिस ने अग्निशाम वाहन को भेजा। अग्निशाम दस्ते ने आग पर काबू पाया मगर आग जहाजी कोठी को भारी नुकसान दे गया। जहाजी कोठी के मालिक स्वर्गीय क्यूम सेवानिवृत सेना(एयरफोर्स) के जवान थे।
आसपास के लोगों ने बताया कि अचानक लगी आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह पानी फेंककर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब वह इस काम में सफल नहीं हो सके तो अग्निशमन दस्ते को बुलाई गई।
बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ते की 2 गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस बीच घर में रखे गए लगभग 5 लाख से अधिक के सामान जलकर नष्ट हो गए। फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पीड़ित परिवार ने अभी तक यह लिखित नहीं दिया है कि कितने का नुकसान हुआ है।
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट