PATNA : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को लेकर देर रात मतगणना की प्रक्रिया पूरी हुई. इसके साथ ही फाइनल रिजल्ट की घोषणा भी कर दी गई. इसी के साथ PU छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर जदयू के आनंद मोहन ने कब्जा कर लिया है. तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर विक्रमादित्य ने बाजी मार ली है. जबकि संयुक्त सचिव में संध्या कुमारी ने छात्र जदयू की तरफ से जीत हासिल की वहीं महासचिव के पद पर एबीवीपी के विपुल कुमार ने जीत हासिल की.
कोषाध्यक्ष के पद पर रविकांत ने छात्र जदयू के तरफ से जीत हासिल की और चुनाव में लिप्त जहां पर राजद का कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया। बता दें कि, 5 सीटों में से 4 सीटों पर जदयू ने कब्जा कर लिया है. वहीं, आनंद मोहन ने 1350 वोटों से छात्र जदयू की तरफ से जीत हासिल की. बता दें कि, देर रात परिणाम घोषित होते के साथ ही पटना की सड़क पर जश्न का माहौल था. सभी विजेताओं को आयकर गोलंबर पर अबीर, गुलाल और फूल-माला पहना कर बधाईयां दी गयी.
बता दें कि, कल भारी हंगामे के साथ मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई. कहीं कई राउंड फायरिंग की गई तो वहीं कई पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. वहीं, पटना वीमेंस कॉलेज में पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाये गए और पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे भी लगे. वहीं, देर रात रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिस पर जदयू के छात्रों का जलवा दिखा.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट