द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक यानी दारोगा और प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) यानी सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्राथमिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने इस परीक्षा में करीब 48 हजार अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है.
80 हजार आवेदक नहीं हुए थे परीक्षा में शामिल
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने 14 अगस्त 2020 को 2213 पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था. करीब छह लाख युवाओं ने आवेदन किया था. इनमें 1998 पद दारोगा के हैं, जबकि 215 पद सार्जेंट के हैं. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को ली गई थी. आयोग ने रिकार्ड समय में रिजल्ट जारी करते हुए इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
80 हजार आवेदक रहे थे परीक्षा से गैरहाजिर
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 80 हजार से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे. आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लिखित परीक्षा में कुल 47,900 अभ्यर्थियों ने सफलता अर्जित की है. मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रारंभिक परीक्षा में कम से कम 30 फीसद अंक लाना अनिवार्य है.