रांची : बंगाल चुनाव को लेकर राजधानी रांची में शराब दुकानों के 25 मार्च से 27 मार्च तक बंद रहने के निर्देश से उत्पाद विभाग को राजस्व का बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. इसके पीछे की मुख्य वजह होली का त्यौहार है और इसी दौरान ड्राई डे घोषित की गई है. जबकि होली के त्यौहार में शराब की बिक्री जोरों पर होती है और करोड़ों का व्यवसाय होता है.
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त आर एल रवानी ने बताया कि होली के दौरान तीन दिनों तक शराब की दुकानों में बिक्री सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में 25 मार्च से 27 मार्च तक सरकार के निर्देश के तहत जिले के सभी शराब दुकान और इकाइयां बंद रहेंगी. इससे राजस्व का नुकसान होगा. हालांकि उन्होंने बताया कि इस दौरान सिर्फ एक दिन की बिक्री ज्यादा प्रभावित रहेगी. क्योंकि 27 मार्च की शाम 6:30 बजे के बाद शराब की दुकानें खुल जाएगी. उन्होंने बताया कि होली के दौरान तीन दिनों में लगभग तीन करोड रुपए के शराब की बिक्री होती है.
बता दें कि होली के त्यौहार के दौरान तीन दिनों तक शराब की बिक्री सबसे ज्यादा होती है. उत्पाद विभाग के अनुसार इन तीन दिनों में रांची जिले में स्थित 170 शराब की दुकानों में तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब की बिक्री होती है. जिससे उत्पाद विभाग को राजस्व की प्राप्ति होती है. लेकिन बंगाल चुनाव की वजह से तीन दिनों तक होने वाले ड्राई डे की वजह से उत्पाद विभाग को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ेगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट