द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच स्कूल खोलने को लेकर नए साल से पहले सुगबुगाहट तेज हो गई है. निजी स्कूल एसोसिएशन के अलावा अब जनप्रतिनिधि भी स्कूल खोलने की मांग करने लगे हैं. वहीं अब बिहार के पूर्व सीएम और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी सरकार से स्कूल खोलने की मांग की है.

बता दें कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से बिहार में मार्च से ही स्कूल बंद है, जिसके बाद बीते दिनों स्कूल खोलने की चर्चा तेज पकड़ ली थी, लेकिन सरकार ने इसपर अब तक कोई भी आदेश नहीं दिया है. माना जा रहा है कि बिहार में स्कूल खुलने का फैसला अब नए साल में ही होगा.

मांझी ने किया ट्वीट
स्कूल खोलने को लेकर जहां निजी संस्थान लगातार सरकार से मांग कर कह रहा है. वहीं अब जीतन राम मांझी भी उनके समर्थन में उतर आए हैं. मांझी ने ट्वीट कर लिखा कि जनहित में नीतीश कुमार एवं अशोक चौधरी से अनुरोध है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए अब सरकारी विद्यालयों को खोलने का निर्देश दें. विद्यालय बंद होने से सबसे अधिक ग़रीबों के बच्चें प्रभावित हो रहें हैं.

बिहार में ये है स्कूल खोलने का अपडेट
बिहार में बिहार माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल खोल दिये गये हैं. लेकिन, पहली से आठवीं तक के स्कूल नहीं खोलने का फैसला हुआ है. गौरतलब है कि बिहार के स्कूलों में गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.