PATNA : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा. जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. बात करें गांधी मैदान की तो गांधी मैदान में भी गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां की जा रही है. आम लोगों को गांधी मैदान में जाने से रोक लगा दी गई है. वहीं, इन सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज गांधी मैदान में आयुक्त कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम अनिमेष कुमार पराशर, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार और अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ पहुंचे.
इस दौरान पटना कुमार रवि ने कहा कि, 74वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा. मुख्य राजकीय समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान में किया जायेगा. इस अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण और सुचारू यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अचूक सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पदाधिकारियों को सजग, सतर्क एवं सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है.
आयुक्त द्वारा बैरिकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, झांकियों का प्रदर्शन, दर्शक दीर्घा का निर्माण, परेड, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर तैयारियों का जायजा लिया गया. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा आयुक्त के समक्ष जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया. वहीं, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा आयुक्त के संज्ञान में सुरक्षा संबंधित तैयारियों को लाया गया.
आयुक्त कुमार रवि ने यह भी कहा कि, यह एक फिक्स्ड टाईम-फिक्स्ड वेन्यु समारोह है. प्रशासनिक तैयारी के दृष्टिकोण से गांधी मैदान को चार जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन के लिए अपर जिला दंडाधिकारी स्तर के पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. ये सभी वरीय पदाधिकारी कार्य एजेंसियों और पटना नगर निगम, भवन प्रमंडल, वन प्रमंडल एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए अपने आवंटित क्षेत्र में सभी तैयारियों को ससमय सम्पन्न कराएंगे.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट