PATNA : 74वें गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी पटना में खासा उत्साह देखने के लिए मिल रहा है. इस बीच बिहार विधानसभा में सुबह-सुबह झंडोतोलन दिया गया. विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर समेत अन्य नेता मौजूद रहे और झंडोतोलन किया. वहीं, झंडा फहराने के बाद अवध बिहारी चौधरी ने लोगों को 74 वें गणतंत्र दिवस पर राज्यवासियों व देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी.
इसके साथ ही सभी जनप्रतिनिधि से अपील करते हुए कहा कि, लोगों को जागरूक करें. समाज में जागरूकता फैलाएं. इसके साथ ही आपसी सद्भाव कायम रखते हुए देश के विकास की प्रगति पर कायम रहे. वहीं, इस दौरान विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने भी राज्यवासियों व देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि, आज हम सभी शहीदो को याद करते है जिन्होंने अपना बलिदान दिया था. वहीं, बिहार के 3 लोगों को पद्मश्री सम्मान मिलने पर शुभकामनाए भी दी.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट