PATNA: गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्ता एवं आतंकी हमले को लेकर पटना के गांधी मैदान में मॉक ड्रील का आय़ोजन किया गया। 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान स्थित होटल पनास में एटीएस का मॉक ड्रिल किया गया।
किसी भी असमान्य स्थिति और आपात स्थिति में किस तरह से एटीएस हालात पर काबू करेगी इसीको लेकर एटीएस का मॉक ड्रिल किया गया। पूरे होटल पनास के चप्पे-चप्पे पर एटीएस की टीम तैनात रही। हर संदिग्ध वस्तु को चेक किया गया। डॉग स्क्वायर की सभी टीम होटल पनास पहुंची और लगातार होटल पनास में सघन तलाशी अभियान किया गया।
एटीएस की इस मॉक ड्रील को देखने वाले लोगों के मन में और होकर गुजरने वाले लोगों के मन में थोड़ी देर के लिए ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई मानो सच में आतंकी घटना हुई हो। लेकिन बाद में जब लोगों के बीच यह बताया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अजय कुमार की रिपोर्ट