द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के वाल्मीकि नगर इलाके में गंडक बराज पर मंगलवार से बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य शुरू हो जाएगा. इसकी अनुमति नेपाल सरकार ने सोमवार को दे दी. नेपाल के अनुमति देने के बाद उसके एरिया में पड़ने वाले बांध का मरम्मती काम शुरू हो जाएगा. नेपाल के अनुमति नहीं देने के कारण पानी के दवाब के बाद बांध टूटने का खतरा बढ़ गया था.
लॉकडाउन की वजह से नेपाल ने उसके हिस्से में पड़ने वाले गंडक बराज के दायें तटबंध में बने एफ्लक्स बांध पर गश्ती और मरम्मत की अनुमति नहीं दी थी. इस कारण इस बांध की सुरक्षा को खतरा हो गया था. बेतिया के डीएम और नेपाल के डीएम से पिछले कई दिनों से बात कर रहे थे. जिसके बाद आखिरकार, सोमवार को नेपाल सरकार ने मरम्मत की अनुमति दी.
नीतीश सरकार ने इस मामले में केंद्र सरकार के पास त्राहिमाम संदेश भेजा था. बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा है कि राज्य सरकार की तरफ से विदेश मंत्रालय और केंद्र सरकार को इस बारे में जानकारी दे दी गई है.
उन्होंने बताया कि हमारे स्थानीय इंजीनियर और डीएम संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. यदि इस मुद्दे को समय पर संबोधित नहीं किया जाता है, तो बिहार के प्रमुख हिस्से में बाढ़ आ जाएगी. वाल्मीकी नगर के गंडक बराज के करीब 36 गेट हैं और 18 गेट नेपाल की तरफ हैं.