द एचडी न्यूज डेस्क : उत्तर व दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का जीर्णोद्धार कार्य अंतिम चरण में आ गया है. शनिवार को इसे पुल के आकार में बना लिया गया. अब इसकी फिनिशिंग की जाएगी. गांधी सेतु के स्टील स्ट्रक्चर का काम चल रहा है और आगामी 15 जून तक इसके एक लेन पर परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. गांधी सेतु के नए स्ट्रक्चर के निर्माण का काम लगभग पूरा होने वाला है और फिलहाल इस पर अलकतरा पिचिंग का कार्य चल रहा है.
पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने कहा की आगामी 15 जून से स्टील स्ट्रक्चर वाले नए गांधी सेतु की एक लाइन पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी. निर्माण एजेंसी एफकॉन्स और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 15 जून से इसे चालू करने का लक्ष्य रखा है.
पश्चिमी लेन से गाड़ियों की आवाजाही के बाद पूर्वी लेन को तोड़ने का काम होगा. एजेंसी की कोशिश होगी कि अगर बरसात का कहर कम हो तो पूर्वी लेन का जितना हिस्सा हो सके, तोड़ लिया जाए. चूंकि एजेंसी को पश्चिमी लेन को तोड़ने और बनाने में होने वाली परेशानियों का अनुभव हो गया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पश्चिमी लेन की तुलना में पूर्वी लेन आसानी से तोड़कर बना लिया जाएगा. संभावना है कि साल 2022 में पूर्वी लेन भी चालू हो जाए.