द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के बोरिंग-पाटलिपुत्र रोड में आज डेंटल कंफोर्ट जोन दन्त अस्पताल का शुभारंभ किया. बिहार सरकार के डिप्टी सीएम रेणु देवी ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डेंटल कंफोर्ट जोन दन्त चिकित्सा के क्षेत्र में पटनावासियों के लिए बहुत ही उपयोगी होगा. इस क्लीनिक में अत्याधुनिक मशीनों की व्यवस्था है. जिससे नवीनतम तकनीक से उपचार होगा.
उन्होंने कहा कि डॉ. रोहित सिहं और डॉ. नेहा सिंह विगत आठ सालों से इस क्षेत्र में कार्यरत हैं एवं अपनी अच्छी पहचान बनाई है तथा ख्याति प्राप्त की है. इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही. इसके अलावा विधान परिषद के सदस्य डॉ. प्रमोद कुमार , निदेशक डॉ. संजय श्रीवास्तव, भारतीय प्रशासनिक सेवा (सेवानिवृत) रामउपदेश सिंह, भारतीय प्रशासनिक सेवा (सेवानिवृत) व्यास जी एवं चिकित्सा जगत के गणमान्य डॉक्टरों ने इस समारोह में भाग लिया एवं डेंटल कंफोर्ट जोन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी. पटना विशेषकर पाटलिपुत्र क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की इस समारोह में उपस्थित रही. पूर्व में इलाज से लाभान्वित हुए लोगों ने भी बड़ी संख्या में इस समारोह में भाग लिया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट