द एचडी न्यूज डेस्क : प्रदेश भाजपा कार्यालय पटना में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाने पर आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सुशील मोदी के राज्यसभा सांसद बनने पर प्रदेश कार्यालय में विदाई समारोह किया गया. जिसमें दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह और पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्रा सहित कई भाजपा नेता इस कार्यक्रम में मौजूद थे. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल मौजूद नहीं रहे.

आपको बता दें कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस बीच सभी नेताओं ने बारी-बारी से मीडिया को संबोधित किया. जब बारी आई महिला उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को तो वह मीडिया को संबोधित करते हुए इमोशनल हो गई. रेणु देवी ने कहा कि मुझ जैसी विधवा महिला को इतना बड़ा पद पार्टी ने दिया उसके लिए मैं पार्टी और पार्टी के सभी बड़े और छोटे नेता को दिल से धन्यवाद. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे जो भी पद दिया है मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाउंगी. फिर से एक बार पार्टी कार्यालय में मौजूद सभी बड़े-छोटे के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया को धन्यवाद.
