पटना : मशहूर अर्थशास्त्री, सेंटर फॉर इकॉनोमिक पॉलिसी एंड पब्लिक फाइनेंस के निदेशक और आद्री के सदस्य सचिव शैवाल गुप्ता का गुरुवार को निधन हो गया. बिहार की राजधानी पटना के एक अस्पताल में उन्होंने शाम के करीब सात बजे अंतिम सांस ली. 67 वर्षीय शैवाल बीते कुछ दिनों से बीमार थे. कुछ दिनों पहले ज्यादा तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनका निधन हो गया. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया. आज सुबह-सुबह उनके घर जाकर उनके परिवारवालों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
सीएम नीतीश ने व्यक्त की शोक संवेदना
इधर, उनके निधन पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि शैवाल गुप्ता ने बिहार ही नहीं देश और दुनिया की कई महत्वपूर्ण आर्थिक संस्थानों में प्रमुख भूमिका निमाई थी. उन्होंने बिहार में वित्त आयोग के सदस्य के साथ ही कई संस्थाओं को अपने अनुभवों का लाभ पहुंचाया था.
सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार के कई आर्थिक सुधारों में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. वे आर्थिक एवं राजनीतिक मामलों के विशेषज्ञ के तौर पर भी जाने जाते थे. उनके निधन से आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है. शैवाल गुप्ता जी से मेरा व्यक्तिगत संबंध था, उनके निधन से मैं काफी मर्माहत हूं. उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी.
पूर्व सीएम मांझी ने कही ये बात
इधर, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा कि शैवाल गुप्ता जी के निधन से मुझे गहरा सदमा पहुंचा है. मैं जब मुख्यमंत्री था तो मेरे हर वित्तीय फ़ैसलों में उनका अहम योगदान हुआ करता था. ईश्वर उनके आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
वहीं, एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, आद्री के सदस्य सचिव शैवाल गुप्ता जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है. शैवाल गुप्ता जी के योगदान को बिहार कभी भूल नहीं सकता, उनका जाना अपूरणीय क्षति है. प्रभु उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे यही मेरी प्रार्थना है. ॐ शांति ॐ.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट