PATNA – रक्षाबंधन अगस्त मैं है लेकिन लोग डेट को लेकर कंफ्यूज है की आखिर किस दिन सही मुहूर्त पर अपने भाई की कलाइयों पर प्यार का रक्षा धागा बांधे तो चलिए हम आपके इस दुविधा को दूर कर देते है। दरअसल इस वर्ष 2022 में रक्षाबंधन का दिनांक 11 अगस्त और 12 अगस्त दोनों को है।
दिनांक 11 – 08 – 22 गुरूवार को पूर्णिमा समय दिन 09.35 से प्रारंभ है, लेकिन भद्रा नक्षत्र प्रारम्भ समय दिन 09.35 से रात 08.25 तक है, इसके बाद मां एवं बहने भाई की लम्बी आयु की कामना हेतु दिनांक 12.8.2022 सुबह 07.17 तक सौभाग्य योग में राखी बांध सकती हैं।