PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां न्यू सचिवालय के ठीक सामने नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा था. वहीं, अतिक्रमण हटाने के दौरान जय माता दी होटल के कई कर्मचारी दब गए और बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, इस घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. देखते ही देखते आक्रोशित स्थानीय लोगों ने नगर निगम की टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं, जब नगर निगम पर पथराव होने शुरू हुए तब नगर निगम की टीम मौके से भाग खड़ी हुई.
बता दें कि, नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. इसी क्रम में इस बार न्यू सचिवालय के ठीक सामने अतिक्रमण हटाया जा रहा था. जिसमें मौके पर मौजूद काफी लोग घायल हो गए. पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. स्थानीय लोगों की तरफ से जमकर पथराव किये गए. जिसके बाद अफरा-तफरी मची रही.
पटना से विशाल भारद्वाज और अजय कुमार की रिपोर्ट