नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल ने आज कपड़ों पर जीएसटी की दरें बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया है. जीएसटी काउंसिल ने पहले कपड़ों पर जीएसटी की दरें बढ़ाने का फैसला लिया था और इसे पांच फीसदी से बढ़ाकर सात फीसदी करने का फैसला लिया था. कई राज्य और टेक्सटाइल यूनियन इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे थे.
टेक्सटाइल सेक्टर पर बढे़ जीएसटी को टालने पर हुई चर्चा
जीएसटी काउंसिल ने फैसला किया था कि एक जनवरी 2022 से टेक्सटाइल उत्पादों पर जीएसटी पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया जाएगा, लेकिन राज्य सरकारें और टेक्सटाइल इंडस्ट्री जीएसटी रेट बढ़ाने का विरोध कर रही थीं. लिहाजा आज की जीएसटी परिषद की बैठक में कपड़ों पर जीएसटी को पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने के फैसले को टालने पर चर्चा हुई और इसका फैसला ले लिया गया.
आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर तीन बजे (टेंटेटिव) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और इसमें जीएसटी काउंसिल के फैसलों के बारे में जानकारी देंगी.