द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में बैंक ऑफ बड़ौदा का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद बैंक को सील कर सैनेटाइजेशन का काम शुरू किया गया. बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई. सभी कर्मचारियों के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा के डाकबंगला चौराहा ब्रांच के 84 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं.
सभी की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद राहत की सांस ली गई. एक अधिकारी के पॉजिटिव होने के बाद सभी कर्मचारियों को क्वारंटाइन सेंटर में डाला गया है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव अधिकारी की पुष्टि होने के बाद आदर्श पथ के रोड नंबर पांच को सील किया गया. वहीं, स्थानीय प्रशासन बैंक कर्मचारी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटी हुई है.
वहीं, कर्मचारी पटना के पटेलनगर इलाके में रहता था. प्रशासन ने पटेलनगर के आदर्श पथ को भी सील कर दिया था. कर्मचारी जिस अपार्टमेंट में रहता था वहां के दर्जनों लोगों को फिलहाल क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. साथ ही पूरे बैंक को भी सील कर दिया गया है. सेनेटाइजेशन के बाद ही बैंक खोलने के निर्देश दिए गए हैं.