मुंबई : मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल ईकाई को एक और निवेश मिला है. इस खबर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब तीन फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे. शुरुआती कारोबार में रिलायंस का शेयर भाव 2000 रुपए के पार पहुंच गया है. आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल ईकाई में सऊदी अरब के पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड (PIF) ने करीब दो फीसदी की हिस्सेदारी लेने के लिए निवेश किया है. ए निवेश 9,555 करोड़ रुपए का है.
इस तरह रिलायंस रिटेल ने पिछले दो माह में 47,265 करोड़ रुपए की निवेश पूंजी जुटा ली है. कारोबार के दौरान रिलायंस के अलावा बीएसई इंडेक्स पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं. गिरावट वाले शेयरों में कोटक बैंक, नेस्ले, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक शामिल हैं.
शेयर बाजार का हाल
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार एक बार फिर बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा. इस दौरान सेंसेक्स 200 अंक मजबूत होकर 41,500 अंक के पार पहुंच गया जबकि निफ्टी 60 अंक मजबूत होकर 12,180 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिखा. दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में जो बाइडेन जीत की ओर बढ़ रहे हैं. इस खबर से भारतीय शेयर बाजार उत्साहित है. यही वजह है कि बीते कुछ दिनों से बाजार में बढ़त देखने को मिली है.
गुरुवार को सेंसेक्स का हाल
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद दिनभर सकारात्मक दायरे में रहा. अंत में यह 724.02 अंक या 1.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,340.16 अंक पर बंद हुआ. इस साल फरवरी मध्य के बाद सेंसेक्स पहली बार 41,000 अंक से ऊपर बंद हुआ है. सेंसेक्स ने 2020 के कैलेंडर साल में हुए समूचे नुकसान की भरपाई कर ली है. एक जनवरी, 2020 को सेंसेक्स 41,306.02 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 211.80 अंक या 1.78 प्रतिशत के लाभ के साथ 12,120.30 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के सभी शेयर लाभ में रहे.