PATNA: भारत संविधान से चलता है। ये सब जानते है, लेेकिन क्या आपने संविधान को पढ़ा है या उसे जानने की कोशिस की है। यदि नहीं की है तो अब सरलता के साथ आप इसे पढ़ सकते हैं, क्योंकि राजधानी पटना में AN Ideal of constitution बुक का विमोचन किया गया है।
मंगलवार को होटल मौर्य में AN Ideal Of Consitution बुक का विमोचन किया गया । विमोचन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश संजय करोल रहे । इस बुक को दिल्ली स्थित law ambition क्लास के डायरेक्टर आलोक कुमार रंजन ने लिखा है। इन्होंने चार बुक को लिखा है जिसमे Bare Act IPC, CrPC, Evidence, Constitution है। वही कार्यक्रम में आए मुख्य अथिति ने आलोक रंजन को बधाई देते हुए अपनी बात रखी।
वही law ambition क्लास के डायरेक्टर आलोक कुमार रंजन ने कहा की law की भाषा कठिन है और नए अपडेट्स नहीं रहते हैं। इसको देखते हुए हमने ये बुक लिखा है । इस बुक को हमने बहुत ही सरल शब्दों में लिखा है। An ideal of constitution बुक को पढ़ कर कोई भी आदमी सविधान को बहुत सरलता से समझ सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हमलोग बुक का हिंदी वर्जन भी लाएंगे।
पाठकों को इस बुक को खरीदने के लिए ambitionpublication.com या फिर amazon और flipkart पर उपलब्ध है। वही उन्होंने के आगे कहा कि अगामी 13 मार्च को मैं अपने जन्मदिन के अवसर पर NO Cost Free Education ला रहा हूं। जिससे कोई भी बच्चा बिना पैसे का पढ़ाई कर सकेगा और यह व्यवस्था ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगा।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट