नालंदा : बिहार के नालंदा जिले में शुक्रवार को जमीन विवाद में हत्या की घटना सामने आई है. घटना जिले के रहुई प्रखंड के भागनबिगहा ओपी के मुसेपुर गांव की है, जहां जमीन विवाद में गोतिया के लोगों ने लाठी डंडे से पीट पीटकर महिला को मौत के घाट उतार दिया. हत्या का आरोप तीन भाइयों और भतीजे पर है. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी श्रवण यादव की 40 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के रूप में की गई है. पति का आरोप है कि पांच बीघा जमीन को लेकर सालों से उनके बड़े भाई रामाश्रय, मझले भाई जितेंद्र और संझले भाई सत्येंद्र से विवाद चली आ रही रही थी.
पहले से घात लगाकर बैठे थे आरोपी
पीड़ित की मानें तो तीनों भाई उस जमीन का एक भी हिस्सा उसे देना नहीं चाहते हैं. सारे जमीन पर उन लोगों का ही कब्जा है. इसी क्रम में शुक्रवार को जब उसकी पत्नी खेत की ओर जा रही थी, इसी बीच पूर्व से घात लगाए बैठे तीनों भाई और भतीजे ने मिलकर लाठी डंडे से पीट-पीटकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
घटना की जानकारी पाकर भागनबिगहा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी महिला को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गयी. मामले में थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि पूर्व में दोनों पक्षों को समझाया गया था, इसके बावजूद दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर महिला की हत्या कर दी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव में छापेमारी कर रही है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग फरार हैं. खबर लिखे जाने तक महिला के पोस्टमार्टम की प्रकिया की जा रही है.