PATNA: खबर बिहार के दानापुर से है, जहां बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी हरेंद्र वर्मा की हत्या के मामले में आपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को परिजन व दर्जनों ग्रामीणों ने सिकंदरपुर गांव से बिहटा चौक तक कैंडल मार्च निकाला कर आक्रोश व्याप्त किया।
कैंडल मार्च के साथ लोगों में इस कदर आक्रोश है कि पुलिस को सख्त चेतावनी देते हुए लोगोें ने कहा है कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी व फांसी की सजा देने की मांग की गई है।
आपको बता दें कि दो सप्ताह पूर्व 20 नवंबर को सिकंदरपुर गांव में विवादित भूमि को लेकर जमकर गोलीबारी किया गया था। जिसमें साजिस के तहत अपराधियों ने हरेंद्र वर्मा की गोलीमार हत्या कर दी थी। वही हत्या के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी अबतक पुलिस के हाथ खाली है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट