रांची : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर शनिवार से मोरहाबादी मैदान में परेड का पूर्वाभ्यास शुरू हो गया. पहले दिन सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, जैप-वन, जैप-2, राज्य पुलिस सहित अन्य बटालियन जमकर परेड रिहर्सल किया. इस वर्ष एक दिन पहले ही रिहर्सल शुरू हो गया. हर वर्ष आठ अगस्त से रिहर्सल शुरू होता था. परेड का रिहर्सल 13 अगस्त तक होगा. इस वर्ष कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुसार ही स्वंतत्रता दिवस का आयोजन किया जाएगा. जमीन का समतलीकरण किया गया. साथ ही स्टेज की साफ-सफाई की गई
रहेगी 3000 लोगों के बैठने की व्यवस्था
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैठने की व्यवस्था के दौरान भी कोरोना के नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया. समारोह के दौरान अधिकतम 3000 लोगो के बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर 10 वर्ष आयु से कम एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा. दर्शकदीर्घा में सैनिटाइजर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट