जीवेश तरूण, बेगूसराय
बेगूसराय: जिले में दो दिनों से अपने घर से लापता एक युवक की लाश पुलिस ने बुधवार को देर शाम बरामद किया है। मृतक तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा-एक निवासी मनोज कुमार मिश्र के पुत्र संजीत कुमार उर्फ पुट्टी के रूप में किया गया है। संजीत 11 मई की शाम अपने घर पर मोबाइल की बैटरी लाने की बात कहकर बाइक से निकला था और तभी से वापस नहीं लौटा था। इस संबंध में पिता मनोज कुमार मिश्रा ने मंगलवार को तेघड़ा थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र को खोजने की गुहार लगाई थी। परिजन तथा पुलिस एवं अन्य लोग संजीत की तलाश कर ही रहे थे कि शाम में मधुरापुर दियारा बहियार की ओर जा रहे कुछ लोगों ने लावारिस हालत में एक बाइक और खेत में युवक की लाश देखी। जिसके बाद पहुंची पुलिस के पहुंचने पर मृतक की शिनाख्त किया गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि संजीत मधुरापुर निवासी एक रजिस्ट्रार का वाहन चालक है। सोमवार की शाम बेगूसराय से ड्यूटी से वापस घर आने के थोड़ी देर बाद ही संजीत घर से निकला और अब उसके वाहन मालिक के गांव में ही लाश मिली है। थानाध्यक्ष सुधांशु कुमार सिंह ने बताया कि लाश बरामद कर मामले की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है। घटनास्थल से मृतक की बाइक और गमछा बरामद किया गया है। परिस्थिति जन्य साक्ष्य से लग रहा है कि पहले काफी हाथापाई हुई है। उसके बाद किसी धारदार हथियार से संजीत की हत्या कर बदमाशों ने लाश को घसीट कर मकई के खेत में फेंक दिया।