द एचडी न्यूज डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में लगातार सहयोग कार्यक्रम चलाया जा रहा है. आज यानी गुरुवार को इस सहयोग कार्यक्रम में बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद पहुंचे. मंत्री ने पर्यटन को लेकर बड़ी बात कह डाली. वहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में दो-तीन जगह को छोड़कर हर जगह काम आधा अधूरा हुआ है. बोधगया, नालंदा और राजगीर में बहुत सारा काम हुआ है. हम चाहते है कि बाल्मीकि नगर को भी एक पर्यटक स्थल बनाया जाए. जिसको लेकर हमें कई सारे प्रपोजल भी दिए हैं और उस पर चिंता व्यक्त कर बातचीत भी की है.
मंत्री नारायण प्रसाद ने आगे कहा कि वाल्मीकि नगर को बड़े पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. वहां के कई सारे बड़े मंदिरों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा. हमारे प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल का भी इस सुंदरीकरण में बहुत बड़ा योगदान है.
उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा है कि बिहार में इकोटूरिज्म विकसित हो. जिसमें वाल्मीकि नगर में जल संसाधन विभाग की जमीन पर पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू की पहल पर वहां स्विमिंग पूल और पार्क बनाए जाएंगे. जहां से बच्चा आराम से खेल कूद कर सके. साथ ही वहां बागवानी की भी सुविधा होगी और लोग घूमने जा सकते हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट