रांची : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र गुरुवार यानी नौ सितंबर को खत्म हो गया. विधानसभा अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं विधानसभा में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटन पर विधानसभा अध्यक्ष रबिंद्र महतो ने कहा कि विपक्ष की ओर से हमारे आसन पर लांछन लगाया गया. उन्होंने कहा कि हमने इस को सदन को ही समर्पित कर दिया. क्योंकि सदन सर्वोपरि होता है. सदन का जो भी निर्णय आएगा वह सर्वमान्य होगा.
वहीं रबिंद्र महतो ने विपक्ष के विधायकों के आचरण पर कहा कि उनका आचरण सदन के अनुकूल नहीं रहा. सभी के इस गलत आचरण को हमने सहा और इस मानसून सत्र को संपन्न कराने का काम किया. इस शोरगुल के बीच कई महत्वपूर्ण विधेयक भी पारित किए गए. जो आने वाले समय में इस राज्य का कानून बनेगा. एक दल छोड़कर बाकी सभी दलों का सहयोग रहा.
गौरी रानी की रिपोर्ट