द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार के बाद मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को आजादी है, कहीं भी जा सकते हैं. ऐसा किसी को भी आजादी है कोई कहीं भी किसी भी पार्टी में जा सकता है. प्रशांत किशोर हाल के दिनों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. जिसको लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि इस पर हम कुछ नहीं कह सकते है.
बोचहां उपचुनाव में एनडीए की हार पर नीतीश कुमार ने कहा कि कोई बहुत बड़ा इलेक्शन नहीं था. छोटी मोटी इलेक्शन थी. विपक्ष को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है. आने वाला जो मेन इलेक्शन है, उसमें एनडीए की जीत सुनिश्चित है. बीजेपी के लोग इस पर मंथन कर रहे हैं कि आखिर वहां पर हार क्यों हुई. यह तमाम चीजें को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर हमला किया. ईद के त्योहार चल रहा है. बाहर से आने वाले लोगों पर खासा ध्यान देने की जरूरत है. उसको लेकर कोविड-19 की प्रक्रिया और बढ़ानी होगी. पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन जैसी तमाम जगहों पर जांच की प्रक्रिया बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री ने आदेश किया.
सीएम नीतीश ने कहा कि जो लोग बाहर से आएंगे हो सकता है वह कोविड-19 के शिकार हो. जो भी व्यक्ति बाहर से आएं कोविड के सर्टिफिकेट साथ आए अन्यथा उनकी जांच होगी. जो लोग थोड़ी सी समस्या दिखी उन्हें फौरन कोविड जांच सेंटर पर पहुंचाया जाए. क्योंकि त्योहार में बाहर से ज्यादा लोगों को आवागमन होता है. इससे समस्याएं होती है, उनपर पैनी नजर रखनी होगी. स्वास्थ्य विभाग को भी हमने कहा है कि इस पर नजर बनाए रखें.
वहीं मुख्यमंत्री ने गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अधिकारियों को पूरी तरीके से अलर्ट पर रहने को कहा है. क्योंकि लगातार मौसम करवट ले रही है और अचानक इतनी ज्यादा गर्मी बढ़ जाने से लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. सरकार की तरफ से जो भी सहयोग की जरूरत होगी वह मुख्यमंत्री करने का काम करेंगे. मुख्यमंत्री ने गर्मी को देखते हुए आला अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिया है.
देश के अलग-अलग हिस्सों में रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिंता जताई है. आज जनता दरबार कार्यक्रम के बाद जब मुख्यमंत्री से इन घटनाओं की बाबत सवाल किया गया तो नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि धर्म के नाम पर गड़बड़ी फैलाना ठीक नहीं है. जो लोग पूजा करते हैं वह गड़बड़ी कैसे कर सकते हैं. अगर कोई गड़बड़ी करता है तो वह पूजा पाठ करने वाला व्यक्ति नहीं. मेरा स्पष्ट मानना है कि धर्म में विवाद के लिए कोई स्थान नहीं है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट