PATNA : इस वक्त की खबर पटना के बिहटा से आ रही है। जहां बालू माफियाओं के द्वारा खनन विभाग के पदाधिकारी पर जानलेवा हमले के बाद अब शराब माफियाओं ने फिर से एक बार मद्य निषेध विभाग की पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें मद्य निषेध विभाग के 5 जवान बुरी तरह घायल है।
साथ ही हमलावरों ने मध्य निषेध विभाग की तीन गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया। वहीं सूचना पर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार शराब तस्करी की सूचना पर मद्य निषेध विभाग की पुलिस टीम ने पटना के बिहटा मूसेपुर गांव पहुंची थी और इस दौरान मद्य निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया।
अपने साथ ले जाने लगी तभी शराब माफियाओं ने मद्य निषेध विभाग की पुलिस की गाड़ी को चारों तरफ से घेर कर हमला बोल दिया और देखते-देखते रोड़े बाजी और पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। इस घटना में मद्य निषेध विभाग के आधे दर्जन पुलिस के जवान बुरी तरह घायल हो गए। इतना ही नहीं पकड़े गए शराब कारोबारियों को भी अपने साथ छुरा कर ले गए।
घटना के संबंध में मद्य निषेध विभाग के घायल सब इंस्पेक्टर ने बताया कि हमलोग को सूचना मिली थी कि बिहटा के मूसेपुर गांव में शराब का कारोबार हो रहा है। इसी सूचना के तहत हम लोगों की टीम बिहटा के मूसेपुर गाँव में छापेमारी की और छापेमारी के दौरान 2 लोग पकड़े गए थे। उन्हीं का जांच करने के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया जिसमें हमारे विभाग के आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट