नई दिल्ली : दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तारियों का दौर शुरू हो चुका है. लाल किले पर उपद्रव के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद अब इकबाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इकबाल सिंह पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था. उस पर लाल किले पर लोगों को उकसाने और पद्रव करने का आरोप है.