दानापुर : बिहार सहित पूरे देश में मौसम मेहरबान है. उत्तरी बिहार में बाढ़ का प्रकोप कुछ ज्यादा ही देखने को मिला. बाढ़ पीड़ित से ग्रसित लोगों के बीच राहत सामग्री बांटा गया है. आज ऐसे ही राहत सामग्री पटना के दानापुर में देखने को मिला.
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, बिहार स्टेट ब्रांच, पटना के चेयरमैन डॉक्टर बीबी सिन्हा द्वारा प्रदत्त राहत सामग्री बांटा गया. दानापुर के 150 बाढ़ पीड़ितों के बीच बिहार के जाने माने समाजसेवी रेड क्रॉस वालंटियर बिहार के अध्यक्ष राम भजन सिंह यादव द्वारा तारपोलिन सीट, मच्छरदानी, बर्तन, हइजेनिक कीट, नहाने वाला कपड़ा, धोने वाला साबुन, पेस्ट, बरस, दाढ़ी बनाने वाला रेजर, सेनेटरी पेड, नारियल तेल, तौलिया और कपड़ा आदि बांटा गया. इस अवसर पर रेड क्रॉस के महिला वालंटियर शोभा देवी और रणधीर कुमार सिंह आदि मौजूद थे.