रांची : झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जेएसएससी एक्साइज कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों वे झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देखकर इस बारे में विस्तार में जानकारी हासिल कर सकते हैं. इन पदों पर सेलेक्शन झारखंड एक्साइज कॉन्सटेबल कांपटीटिव एग्जाम 2022 के माध्यम से होगा.
याद रहे कि इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन होंगे जिसके लिए आपको जेएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – jssc.nic.in जेएसएससी रिक्रूटमेंट के माध्यम से कुल 583 पदों पर भर्ती की जाएगी. कुल 583 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. जिसमें 237 पद अनारक्षित हैं. वहीं एसटी (148 पद), एससी (57 पद), ईबीसी (50 पद), बीसी (32 पद) और ओबीसी के 59 पद उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट