रांची : झारखंड में पंचायत चुनाव की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी कर सकता है. झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम ने बुधवार को कहा कि राज्य में पंचायत की तैयारियां पूरी कर निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेज दी गई है. मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. सरकार की ओर से चुनाव कराने के लिए बुधवार को रिपोर्ट आयोग के पास भेज दी गई है.
अब चुनाव आयोग को तय करना है कि वह झारखंड में पंचायत चुनाव कब कराएंगे. राज्य सरकार यह तय नहीं करती है. हमारा काम अनुशंसा करना है और हमने अनुशंसा कर दी है. कितने दिनों और कितने चरण में चुनाव होगा यह भी राज्य निर्वाचन आयोग से ही तय होता. है. आयोग कभी भी चुनाव के संबंध में घोषणा कर सकता है.
यह जानना भी आपके लिए जरूरी है
मालूम हो कि झारखंड में इस समय 18-19 साल के कुल दो लाख 38,719 मतदाता इस बार पंचायत चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले हैं. इस उम्र के कुल मतदाताओं की संख्या इस समय झारखंड में 3,95,798 है. पहले इस उम्र के मतदाताओं की संख्या केवल 1,57,079 थी. 18-19 साल के कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,31,202 और महिला मतदाताओं की संख्याओं 1,07,512 की वृद्धि हुई है. अगर कुल मतदाताओं की बात करें तो 18-19 साल के वोटरों की संख्या में महिला मतदाताओं की संख्या काफी अधिक बढ़ गई है. इसी तरह झारखंड में इस समय महिला मतदाताओं की संख्या 3,34,241 बढ़ गई है.
वहीं, पुरुष मतदाताओं की संख्या 3,08,690 बढ़ी है. यानी इस बार इतने लोग पंचायत चुनाव में मतदान करने वाले हैं. वोट डालकर पंचायती राज का गठन करेंगे. झारखंड निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में इस समय थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 279 से घटकर 276 हो गई है. यानी इस बार पंचायत चुनाव में 279 थर्ड जेंडर भी मतदान और चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले हैं.
दो बार कार्यकाल विस्ता र दे चुकी है सरकार
मालूम हो कि झारखंड में लगभग साढ़े चार हजार पंचायतें हैं. यह पंचायतें इस बार चुनाव का हिस्सां बनेंगी, यानी इन पंचायतों में चुनाव कराया जाएगा. इन इलाकों में पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्साह है. कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही लोग पंचायत चुनाव की प्रतीक्षा कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने चुनाव टाल दिया था. पंचायतों के कार्यकाल को क्रमश: छह-छह माह के लिए विस्तािर दे दिया था. दिसंबर 2021 में पंचायती राज का कार्यकाल खत्म हो चुका है.
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की नई घोषणा से यह तय हो गया है कि पंचायत चुनाव की डुगडुगी जल्द बजने वाली है. वैसे भी पूर्व में मंत्री कह चुके हैं कि झारखंड सरकार हर हाल में मार्च तक पंचायत चुनाव संपन्न करा लेगी. मंत्री ने पिछले दिनों बोकारो में यह भी कहा था कि 15 फरवरी के बाद झारखंड पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी. अब चुनाव संबंधित प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजे जाने के बाद ऐसा लग रहा कि कभी भी चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट
