JHARKHAND : पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों साईबर क्राइम करने के लिए नए नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। ऐसा ही ताजा मामला प्रकाश में आया है। जहां वाशिंग मशीन मरम्मति को लेकर साइबर अपराधियों ने प्रवीण कुमार जैन के तीन अलग अलग बैंक खाता से 1.24 लाख ठग लिए है। बता दें ठगी नगर थाना क्षेत्र के हरिणड़ांगा बाजार के रहने वाले है ।
साथ ही पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर साइबर ठगी का केस दर्ज कराया है। पुलिस एफआईआर कर मामले की छानबीन में जुट गए है । दिए आवेदन मे प्रवीण कुमार जैन ने कहा कि वह वाशिंग मशीन की मरम्मति को लेकर लोयेड कंपनी को ठीक करने को लेकर गुगल के माध्यम से कस्टमर केयर में 804577566 में शिकायत करने के लिए संपर्क किया।
वहीं एक नये नंबर 8975109250 से चार से पांच बजे के बीच कॉल आया था। उसके बाद शिकायत करने के लिए 10 रुपया ऑनलाइन भुगतान करने को कहा और एक एप्प लोड करने की बात कही गई। जिसका लिंक भेजा एवं मुझसे लिंक पर क्लिक करने को कहा।जिसके बाद साइबर अपराधियों ने तीन एकांटर नम्बर से बारी-बारी 1.24 लाख रुपया निकाल लिया।
आपको बता दें कि ,आवेदन के आधार पर पुलिस कांड संख्या 74/23 दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। इधर नगर थाना प्रभारी जाफर आलम ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है और आगे की कारवाई में पुलिस जुट गई है।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट