मोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर) : बाहरी लोगों को विधानसभा का पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है. इसी को लेकर सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेताओं की बैठक की गई. वक्ताओं का कहना है कि आखिर कब तक यहां के लोग बाहरी उम्मीदवारों को झेलते रहेंगे. भाजपाईयों का बगावती तेवर देख यह लग रहा है कि आसन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपनों के ही विरोध का सामना करना पड़ेगा.
पार्टी निर्णय के खिलाफ बगावत पर उतारू भाजपा के पिछले चुनाव प्रत्याशी रहे सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने बैठक की. इसमें स्थानीय लोगों को पार्टी उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर विरोध जताया गया. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर भाजपा आलाकमान उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो बतौर निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी सत्येंद्र नारायण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा.

विनोद सिंह के बलुआही अवस्थित आवासीय परिसर में बैठक की अध्यक्षता धर्मपुर निवासी शंभु सिंह ने की. संचालन राजकपूर सिंह ने किया. इसमें अरुण सिंह, गोपी सिंह, अजय कुमार सिंह, जयमंगल प्रसाद यादव, जर्नादन राय, रामाकांत सिंह, राणा विष्णु सिंह, नवल सिंह, प्रमोद सिंह, श्रवण सिंह, राधे सिंह, शैलेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रामनिवास सिंह, सतेंद्र सिंह फौजी, जीतेंद्र सिंह और शिवनाथ सिंह ने स्थानीय प्रत्याशी की मांग रखी.