आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट
सीतामढ़ी: किसी वर्दीधारी का जिक्र होते ही एक कठोर व्यक्ति की परिकल्पना सामने आती है,मानो वह कानून का राज स्थापित करने वाला एक कड़क इंसान हो।लेकिन लोग भूल जाते है कि वह भी इसी समाज से आया हुआ एक इंसान ही है,और उसके कलेजे में भी दिल है,उसके अंदर भी मानवीय भावना है,और यही भावना एक वर्दी धारी को हर मुश्किल हालात में दुसरो की मद्त करने में सबसे आगे रखता है। आज सुबह सोनबरसा प्रखंड के परसा मोड़ चौक से पुलिस की वाहन मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर दूर घुरघुरा हनुमान नगर पंचायत के हनुमाननगर गान के वार्ड 14 की तरफ जाती दिखी। थानां की वाहन अचानक मोहन महतो के घर के पास रुकी,थानाध्यक्ष राकेस रंजन हाथों में सुधा का एक किलो दूध का पैकेट,लौक्टोजिन,दो बिस्किट महिला को देते हुए पूछा-
आपका नाम क्या है और क्या दिक्कत है पूरी बात बताइये , महिला ने अपना नाम पूनम देवी व पति का नाम महतो बताया। महिला का पति दिल्ली में काम करता है।महिला को दो पुत्र व एक पुत्री है।लॉक डाउन में पति घर नही आ पा रहा है।रुपया नही था इसलिये पड़ोसी भी दूध देना बंद कर दिया । घर मे चावल भी नही है,क्या खाएं और बच्चे को क्या पिलाएं,अभी पुत्र कुछ ही माह का है। मालूम हो कि पुलिस को मंगलवार को ही सूचना मिली थी कि पूनम नामक महिला का बच्चा दूध के लिए रो रहा है । जिसके बाद थानाध्यक्ष श्री रंजन ने अवर निरीक्षक संजय कुमार के हाथों आधाकिलो दूध भिजवाया था,महिला की हालात जानने और दूध इत्यादि की मद्त देने के लिए पहुंचे थे। थानाध्यक्ष राकेस रंजन जब उक्त गांव से दूध व अन्य सामान उपलब्ध कराकर मुख्यालय लौटे और बीडीओ ओम प्रकाश से उक्त महिला की तकलीफ को शेयर किया तब बीडीओ भी थानाध्यक्ष को लेकर उक्त गांव पहुंचे,महिला को 5 किलो चावक डाल इत्यादि सामान दिया गया।